Maharajganj

Maharajgnj Breaking news : उर्वरक माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा, 23 दुकानों पर छापेमारी, 14 नमूने सील

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध भंडारण पर सख्ती

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में किसानों को उर्वरक के नाम पर लूटने वालों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है। डीएम के आदेश पर बुधवार को जनपद में एक साथ 23 स्थानों पर उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की गई, जिससे उर्वरक व्यापारियों में खलबली मच गई। जिलाधिकारी के सख्त रुख के बाद गठित तहसीलवार और विकास खंडवार टीमों ने 15 जुलाई को जिले भर में उर्वरक विक्रेताओं और संस्थानों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान 14 नमूनों को जांच के लिए सील कर भेजा गया और 5 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिन प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई उनमें अग्रहरी खाद भंडार (फरेंदा), अमित ट्रेडर्स (निचलौल), चौधरी खाद भंडार (लक्ष्मीपुर), मां गायत्री खाद भंडार (पुरैना घुघली), एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति (घुघली) प्रमुख हैं। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी विक्रेता द्वारा ओवररेटिंग, जबरन अन्य उत्पाद की बिक्री या अवैध भंडारण पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिया गया है कि खाद का वितरण सिर्फ खतौनी या जोतबही के आधार पर ही किया जाए, ताकि असली किसान को ही इसका लाभ मिल सके। 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल